क्रिकेट : एमके स्क्वायर ने फाइनल जीता
काशीपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एमके स्क्वायर की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रफी पर कब्जा जमाया। सोमवार को स्टेडियम में प्रतियोगिता का फाइनल हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी और एमके स्क्वायर के बीच खेला गया स हाइलैंडर एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 130 रन का स्कोर बनाया स इसमें विवान ने 58 रनों का सहयोग दिया। एमके स्क्वायर के कार्तिक ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमके स्क्वायर ने 24 वें ओवर में तीन विकेट से मैच जीत लिया। एम के स्क्वायर के विनय ने 36 और कपिल ने 27 रन का योगदान दिया। हाइलैंडर के अक्षय और चित्रांश ने दो-दो विकेट लिए। मैन अफ द मैच कपिल तथा मैन अफ द टूर्नामेंट का अवर्ड कार्तिक को दिया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि डिंपल कांबोज, खालिद जमा, इरफान, गुड्डू, दीप जोशी, मोहम्मद असलम और सैयद आसिफ अली ने ट्राफी दी। वहीं आयोजकों में मुख्य अतिथि को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।