क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले तीन शातिरों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित विभिन्न देशों में चल रहे लीग मैचों पर दांव लगवाते थे। इनके पास से सात मोबाइल फोन, 16 हजार रुपये नकद और दिल्ली के नंबर की कार बरामद हुई है। एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजपुर रोड क्षेत्र में मुजफ्फरनगर के रहने वाले तीन लोग मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान शहनवाज, शेरखान, शाहनवाज उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
ऐसे लगवाते थे ऑनलाइन सट्टा: एसओ ने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि आरोपित वाट्सएप के माध्यम से स्थानीय व जान पहचान वाले व्यक्तियों के संपर्क में रहते थे। उनका पैसा वर्तमान में आस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग (बीबीएल) पर लगवा रहे थे। इसमें टीम के हारने-जीतने, क्रिकेट खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्कोर, विकेट लेने वाले खिलाड़ी और मैच खेल रहे खिलाड़ियों के चौके व छक्के लगाने पर पैसा लगवाया जा रहा था। ये लोग दिल्ली में बैठे किसी व्यक्ति के निर्देश पर यहां सट्टेबाजी करा रहे थे।