क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीआईसी कोठगी के नाम
रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर पट्टी के क्वीली गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीआईसी कोठगी की टीम ने चोपड़ा गांव की टीम को पराजित कर अपने नाम किया। विजेता टीम के सूरज बुटोला को मैन ऑफ द मैच और विवेक को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।
मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपड़ा की टीम ने निर्धारित ओवर में 83 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआईसी कोठगी की टीम ने आसानी से जरूरी रन बनाते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये नगद व ट्राफी भेंट की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उक्रांद नेता मोहित डिमरी, पूर्व ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह नेगी, वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णानंद पुरोहित ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद व उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ग्रामीणों व प्रतिभागी टीमों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। समारोह में अनदीप नेगी, भगत चौहान, सुबोध पुरोहित, एमपी पुरोहित, रजनीश भिलंगवाल, प्रमोद चंद आदि मौजूद थे।