क्रिकेट संचालन समिति नि:पक्षता से नहीं कर रही कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पौड़ी गढ़वाल में भविष्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने के लिए समान अवसर
नहीं दिया जा रहा है। जनपद में क्रिकेट संचालन समिति नि:पक्षता से कार्य नहीं कर रही है। जिस कारण प्रतिभाओं में निराशा पनप रही है। उन्होंने अध्यक्ष/सचिव
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड को प्रेषित पत्र में कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देशित करें कि बिना किसी
भेदभाव के क्रिकेट से सम्बन्धित क्रियाकलाप एवं गतिविधियों का नि:पक्षता से सम्पादन करें। जिससे जनपद स्तर पर खेल की प्रतिभाओं को बिना भेदभाव के अपना
हुनर दिखाने का अवसर मिल सकें।