चमोली : खेल मैदान गौचर में जनपद चमोली की अंडर 16 क्रिकेट टीम की बालक वर्ग चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। चयन प्रक्रिया में जिले के 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर नंदिनी कश्यप जनपद चमोली पहुंची। जिस पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन भंडारी, जिला सचिव नरेंद्र साह, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी ने उनका स्वागत किया। नंदिनी कश्यप ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें भी प्रेषित कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वे हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल रहीं। चयन प्रक्रिया के दौरान चयनकर्ता के रुप में प्रवीण कठैत एवं नवीन खंडूड़ी रहे। इस मौके पर अभिषेक नेगी, नंदिनी के पिताजी उमेश कश्यप, उनकी माता बबिता, सतेंद्र कुंवर, चंद्रमोहन चौहान उपस्थित रहे। (एजेंसी)