23 करोड़ की लागत से बनेगा रुद्रप्रयाग अस्पताल में क्रिटिकल ब्लाक
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में गंभीर बीमारी और आपातकाल स्थिति में आए मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इसके लिए जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल ब्लक तैयार किया जाएगा। 23 करोड़ की लागत से 50 बेड के इस विशेष सेल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। रुद्रप्रयाग पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि गंभीर बीमारी एवं आपातकाल स्थिति में यहां अब स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ दिया जाएगा। मरीजों को मैदानों की ओर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कहा कि जिले में ही 23 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय में 50 बेड की विशेष सेल तैयार की जाएगी। उन्होंने जिले में वार्ड व्यय के रिक्त पदों को आउटसोर्स के माध्यम से बिना देरी के भरने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग के दो बड़ी सौगात दी है। रुद्रप्रयाग जिले में 20 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे नर्सिंग कलेज का भूमि पूजन एक माह में हो जाएगा। कहा कि दूसरा 23 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में ही क्रिटिकल अस्पताल की विशेष सेल का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने जिले में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड व्यय सहित अन्य स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी भी ली। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किसी भी हाल में जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालयों में हर समय दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने एवं निजी केमिस्टों से मरीजों को दवाई खरीद करवाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्य में किसी तरह की कोताही बरत रहे अधिकारी कर्मियों, समय पर ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले एवं ज्याइनिंग के बाद अस्पतालों में न पहुंच रहे डक्टर एवं कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में चल रही 108 सेवाओं एवं खुशियों की सवारी वाहनों में कोई खराबी आने पर तीन दिनों के भीतर वाहन ठीक न कराने की स्थिति में संबंधित कंपनी के भुगतान पर रोक लगाने के भी निर्देश दिउ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड बीके शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त जांच योजना का लाभ 25 हजार से अधिक लोग उठा चुके हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य मंत्री को बैठक से पूर्व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही आश्वस्त कराया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार करने का प्रस्ताव भी मंत्री को दिया गया। मंत्री द्वारा मौके पर ही इसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। इससे पूर्व रावत ने जिला चिकित्सालय व कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित भी किए। इस मौके पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ शैला रानी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, सीएमओ ड़ बीके शुक्ला एसीएमओ ड़ विमल गुसाईं, ड़ राजीव गैरोला,पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सीईओ यशवंत सिंह चौधरी आदि मौजूद थे।