तामली में किसानों को बांटे फसलों के बीज
चम्पावत। षि महोत्सव के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में षि रथ के जरिए किसानों को जानकारी देने का क्रम जारी है। चम्पावत ब्लक के तामली में षि रथ के जरिए किसानों को फसलों के बीज बांटे गए। इस दौरान किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी दी गई। सीमांत तामली में शनिवार को षि रथ के जरिए किसानों को जानकारी दी गई। षि, उद्यान, दुग्ध, पशुपालन समेत तमाम रेखीय विभागों ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में बताया गया। सहायक षि अधिकारी राना सिंह ने मोटे अनाज की पैदावार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी। क्षेमा जनरल इंश्योंरेंस कंपनी के दीपक राजपूत ने पीएम फसल बीमा योजना के बारे में बताया। केविके के ड़ सचिन पंत ने पशु प्रबंधन, संतुलित आहार व पशुओं की बीमारी से निपटने के उपाय बताए। किसानों को मसूर बीज, पशुओं की दवाईयां, औद्यानिक औजार, सब्जी बीज आदि अनुदान पर दिए गए। कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य मनोज जोशी, प्रधान गणेश दत्त जोशी, पुष्कर सिंह व रघुवर सिंह, सहायक षि अधिकारी सुरजीत सिंह, ब्लक तकनीकि प्रबंधक अजय चौकरायत, पीयूष जोशी, कुलदीप रावल, गिरीश पांडेय आदि रहे।