बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद
चमोली : नारायणबगड़ विकासखंड की कड़ाकोट पट्टी में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण कोथरा गांव में भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश और ओलावृष्टि से काश्तकारों की गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि से फल और सब्जियों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान कोथरा वंदना देवी ने बताया कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से गांव में खेतों में खड़ी काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। (एजेंसी)