8 दिसंबर को होगी ओपन दौड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला प्रशासन व खेल विभाग के सहयोग से आगामी 08 दिसम्बर को श्रीनगर में अग्निवीर भर्ती में बच्चों को उत्साहित करने के लिए बालक वर्ग की ओपन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को उत्साहित करने के लिए श्रीनगर के अंतर्गत प्रात: 07 बजे से गोला बाजार से चुंगी तक व वापसी गोला बाजार तक कुल तीन किलो मीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने नाम की प्रविष्टि प्रतियोगिता स्थल में प्रतियोगिता प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।