14 दिसम्बर को होगी क्रॉस कंट्री दौड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में विजय दिवस के उपलक्ष पर खेल विभाग के तत्वाधान में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को प्रात: 09 बजे बालक ओपन वर्ग में कण्डोलिया पार्क से पेट्रोल पम्प तक एवं वापसी कण्डोलिया पार्क तक, अण्डर-16 वर्ग के बालक कण्डोलिया पार्क से सर्किट हाउस तक एवं वापसी कण्डोलिया पार्क तक, बालिका वर्ग ओपन एवं अण्डर-16 के लिए कण्डोलिया पार्क से सर्किट हाउस से वापसी कण्डोलिया पार्क तक दौड़ आयोजित की जायेगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि क्रॉस कन्ट्री में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपना पंजीकरण 14 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे तक जिला खेल कार्यालय, पौड़ी में करा सकते है। उन्होंने बताया कि कॉस कंट्री दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरूषकार प्रदान किये जायेंगे।