जमालपुर प्रकरण में क्रस रिपोर्ट दर्ज
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां में मामूली विवाद को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों ने क्रस मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार देर रात जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक की तरफ से दोनों पक्षों के 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बलवा-मार्ग अवरूद्घ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस संबंध में गिरफ्तारी की जाएगी। बुधवार देर रात क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां में रेहड़ी हटाने को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हो गया था। कार सवार युवक ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर चाऊमीन की रेहड़ी स्वामी की पिटाई कर दी थी। उधर, रेहड़ी स्वामी के समर्थन में एकत्र हुए लोगों ने कार सवार और उसके साथियों को पीट दिया था। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष मौके से खिसक गए थे। देर रात ही चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पूरे मामले में अब नया मोड़ आ गया है। कार सवार युवक शोएब राणा ने रेहड़ी स्वामी हितेश, उसके साथी अंकुर, अरविंद, बादल समेत अन्य लोगों ने पर धारदार हथियार से हमला करते हुए बुरी तरह पीटे जाने का आरोप लगाया था। उधर, रेहड़ी स्वामी का आरोप है कि शोएब राणा, उसके भाई तनवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी रेहड़ी छीननी चाही। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द कहे गए। प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से क्रस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।