जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सरकार के उपक्रम भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की कोटद्वार इकाई ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक हजार करोड़ के विक्रय लक्ष्य को पार किया है। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए इकाई महाप्रबंधक अंबरीष त्रिपाठी ने बताया कि कोटद्वार में इकाई की स्थापना 1988 में की गई थी। बताया कि इकाई ने सेना, वायुसेना, अद्र्ध सैनिक बलों और पुलिस के लिए विभिन्न उत्पादों में गुणवत्ता को बनाए रखा, इसलिए इकाई एक हजार करोड़ के विक्रय लक्ष्य को पार कर पाई। उन्होने इस उपलब्धि के लिए इकाई के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।