उत्तरकाशी। पुरोला के खेल मैदान में चल रहे वसंतोत्सव में पहाड़ों की बर्फ मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी है। मेले में बर्फ बेच रहे यमुनोत्री क्षेत्र निवासी नरेश, प्रदीप, सुरेश ने बताया कि सांकरी व यमुनोत्री क्षेत्र से बर्फ एकत्रित कर गाड़ी में ला रहे हैं। जिसे वह परात में खटाई, स्थानीय मसाले व सिलबट्टे के नामक के साथ 20 रुपये प्लेट के हिसाब से बेच रहे हैं। जिसको मेलार्थी खूब पंसद कर रहे हैं। नगर पालिका पुरोला की ओर से खेल मैदान में आयोजित वसंतोत्सव में रविवार को खासी भीड़ देखने को मिली। पुरोला क्षेत्र सहित नौगांव, बड़कोट व मोरी, आराकोट क्षेत्र के ग्रामीण रविवार को मेला देखने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने मेले में सजी चादर, कम्बल, कालीन, प्लास्टिक, स्टील बर्तन, रसोई की क्रॉकरी, जूते-चप्पल, कपड़े की दुकानों से जमकर खरीददारी की। वहीं दूसरी ओर बच्चे व युवक, युवतियां दिनभर चरखी, झूले, ड्रेगन ट्रैन, मिकी माउस आदि मनोरंजक खेलों का लुफ्त उठाते रहे।
मेलाधिकारी अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल ने कहा कि रविवार को मेले में रिकार्डेड भीड़ पहुंची है। उन्होंने कहा कि अंतिम तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है। जिसमे स्थानीय कलाकारों सहित उत्तराखंड व हिमाचल के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतुती देंगे।