अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमडी भीड़
नई टिहरी : सावन के अंतिम सोमवार को जनपद के शिवालयों में जमकर भीड़ उमड़ी। शिवालय ओम नम: शिवाय के जयकारों से गुंजायमान रहे। शिवभक्तों की सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में खासी भीड़ जुटी रही। शिवभक्तों ने इस मौके पर बेल पत्र के साथ जलाभिषेक करने के साथ ही शिव स्त्रोत व महा मृत्यंजय जप का जापकर कर शिव को प्रसन्न करने का काम किया। जनपद के प्रमुख मंदिरों में सत्येश्वर महादेव, त्रिदेव मंदिर, देवलसारी महादेव, कोटेश्वर महादेव, बगासू महादेव, कुजेंश्वर महादेव, ओणेश्वर महादेव, रसाण महादेव में भक्तों का खासा तांता देखने को मिला। (एजेंसी)