जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत जयदेवपुर सिगड्डी में कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छ: सौ से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
शिविर में लायंस डिग्नटी क्लब, पुलकित मेमोरियल अस्पताल बिजनौर ने भी अपना सहयोग दिया। समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह ने बताया कि शिविर में लालढांग से बड़ी संख्या में बुजुर्ग जन पहुंचे हुए थे। चिकित्सकों ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। कहा कि हमें खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही बच्चों को भी फास्टफूड से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। शिविर में स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग व हड्डी से संबंधी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर डा. सुधांशी, डा. कामिल, डा. इकबाल, डा. दिग्विजय, डा. मोहित शर्मा, गणेश सिंह, गणेश मणी त्रिपाठी, आनंद सिंह रौतेला, पुष्कर सिंह पंवार, पूरन सिंह, सुधीर पांडेय, कुबेर जलाल आदि मौजूद रहे।