सहकारिता मेले में खरीदारी को उमड़ी भीड़

Spread the love

रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में पांच दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल के साथ ही मनोरंज के लिए चरखी और झूले भी लगाए गए हैं। कपड़े एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें भी लगाई गई है। पहले दिन स्थानीय काश्तकारों द्वारा तैयार उत्पाद की बिक्री हुई। बुधवार को गुलाबराय मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवान, भाजपा नेता मनीष खंडूरी, जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, वाचस्पति सेमवाल की मौजूदगी में सहकारिता मेले का शुभारंभ हुआ। विधायक भरत सिंह चौधरी ने रिबन काटकर मेले का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसान एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले मेले का स्थानीय काश्तकारों के साथ ही जनता को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर कई स्वास्थ्य शिविर, स्टॉल भी लगाए गए हैं। मेले के उदघाटन के बाद अतिथियों द्वारा स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। मेले में अतिथियों ने 2 महिला समूह सहित 29 किसानों को विभिन्न समितियों के माध्यम से 33 लाख के दीनदयाल योजना में चैक वितरित किए गए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी, भाजपा की कनिष्ठ प्रमुख सविता भंडारी, पूर्व अध्यक्ष महावीर पंवार, अजय सेमवाल सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक किशन सिंह रावत ने किया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *