चम्पावत। चम्पावत के गैस एजेंसी में ई-केवाईसी कराने को लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। भारी भीड़ से अफरातफरी की भी नौबत आ रही है। वहीं ईकेवाईसी नहीं होने से भी उपभोक्ताओं को सिलिंडर की रिफिलिंग के लिए फजीहत झेलनी पड़ रही है। गैस एजेंसी की ओर से कुछ समय पूर्व उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने की अपील की गई थी। ऐसा नहीं करने पर उनके गैस सिलिंडर की रिफिलिंग नहीं हो सकेगी। बाद में गैस संयोजन को भी काटे जाने की चेतावनी दी गई है। चम्पावत गैस एजेंसी के प्रभारी प्रकाश मुरारी ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से ई-कवाईसी कराना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस बुक के अलावा आधार कार्ड के साथ खुद आना होगा।