उत्तराखंड

माता विमलादेवी शक्तिपीठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भजनों पर झूमे भक्त

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। नव वर्ष के प्रथम दिवस बुधवार को माता विमलादेवी शक्तिपीठ, विमलकोट भगवती मंदिर में दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रातः से ही मंदिर में आस्था व भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाकर नए साल की शुरुआत की। भक्तों ने मां भगवती से नए साल में मनोकामना की पूर्ति और परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही जो देर शाम तक जारी रही। मंदिर समिति द्वारा लगाए गए विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आयोजित हुए संगीतमय, भक्तिमय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मातृशक्ति व उपस्थित श्रद्धालुओं ने देर शाम तक भरपूर आनंद लिया। श्रद्धालुओं ने मंदिर से हिमालय की श्रृंखलाओं को निहार कर अद्भुत व अलौकिक वातावरण की भूरि भूरि प्रशंसा की। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुमाऊं के प्रसिद्ध गायक राकेश पनेरु, चंद्र प्रकाश तथा बलबीर राणा के गीतों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मिशन पब्लिक स्कूल, नौगांव रीठागाड के बच्चों द्वारा शिवतांडव स्त्रोत की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा। क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने सपरिवार मंदिर में पूजा अर्चना कर नव वर्ष की शुरुआत की तथा क्षेत्र वासियों की सुख व समृद्धि की कामना की। उन्होंने पूरे मंदिर प्रांगण में टाईल लगाने हेतु ₹10 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डा० बृजेश डसीला व उमेश मनराल ने किया। अनुशासित व सफल कार्यक्रम हेतु मंदिर कमेटी अध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!