रुद्रप्रयाग : शारदीय नवरात्र का नवमी पूजन और हरियाली वितरण के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मंदिरों के साथ ही घर मौहल्लों में लोगों ने हरियाली वितरित की और भंडारे का आयोजन किया। सिद्धपीठों में भक्तों की सुबह से भीड़ लगी रही। रामनवमी पर शारदीय नवरात्र का विधिवत समापन हो गया है। सुबह से ही देवी मंदिरों में भीड़ लगी रही। मां के भक्त दर्शनों के लिए लाइन लगाकर खड़े रहे। सिद्धपीठ कालीमठ, हरियाली, मठियाणाखाल, चामुंडा, राकेश्वरी, कालीशिला, जसोली, चंडिका देवी सहित कई देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। जबकि गांव, घर मौहल्लों में हरियाली वितरण के साथ लोगों ने भंडारा भी लगाया। कई जगहों पर अखंड कीर्तन किया गया। सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, भीरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में लोगों में उत्साह रहा। देवी मंदिरों को जाने के लिए बाजारों में भी रौनक देखी गई। वहीं देर सांय तक मंदिरों में भक्तों ने कीर्तन भजन किया। भक्तों ने गांव और क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की। (एजेेंसी)