सिद्धबली बाबा के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस को बहाना पड़ा पसीना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री सिद्धबली बाबा मंदिर में वीकेंड पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह से ही सिद्धबाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी इंतजार के बाद सिद्धबाबा के दर्शन किए। इस दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस व मंदिर समिति के सदस्यों को पसीना बहाना पड़ा।
रविवार को अवकाश होने की वजह से सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन के लिए कोटद्वार पहुंचे। स्थानीय लोगों के अलावा यूपी के नजीबाबाद, नगीना, बिजनौर, बढ़ापुर आदि क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की सुबह आठ बजे से लाइन लगनी शुरू हो गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों की पार्किंग फलहारी बाबा मंदिर परिसर में कराई गई। यहां पार्किंग फुल होने के बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कार्बेट के रिसेप्शन सेंटर के पास ही बड़े वाहनों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक दिया। श्रद्धालु वहां से पैदल चलकर सिद्धबली मंदिर तक पहुंचे। दोपहर बाद तक मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। बाबा के दर्शन करने के बाद लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। बिजनौर निवासी सुबोध अग्रवाल ने बताया कि उनके परिवार की सिद्धबली बाबा के प्रति बड़ी अटूट श्रद्धा है। परिवार को कोई भी शुभ कार्य होने से पूर्व वह बाबा का आशीर्वाद लेने अवश्यक पहुंचते हैं।