वीकेंड पर जागेश्वर धाम में भक्तों की जुटी भीड़
अल्मोड़ा। गर्मी के साथ ही इस सप्ताहांत में जागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस वीकेंड पर करीब सात हजार से अधिक भक्तों ने बाबा जागनाथ का आशीर्वाद लिया। रविवार को आरतोला की पार्किंग पूरी तरह फुल रही। भक्तों को अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़े। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी ने जिले के पर्यटन कारोबार को रफ्तार दी है। हर दिन यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। वीकेंड में जागेश्वर में बड़ी तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं। इस रविवार को जागेश्वर धाम पूरी तरह पैक रहा। शनिवार रात में ही आरतोला की पार्किंग फुल हो गई थी। इससे श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा करने की जगह नहीं मिली। यातायात व्यवस्थित करने को पुलिस प्रशासन के सहयोग से वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया। वहीं, मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन करने वालों की भीड़ जुटी रही। लोगों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके बाद श्रद्धालु काफी देर तक जागेश्वर धाम की सुंदरता का आनंद उठाते दिखाई दिए।