चम्पावत। तीन दिन बाद पूर्णागिरि धाम में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि पूर्णागिरि में माता के दर्शन को श्रद्घालु दूर दूर से पहुंच रहे हैं। सीमा सील होने की वजह से श्रद्घालुओं की संख्या में कमी आई थी। जो अब धीरे धीरे बढ़ने लगी है। घ्बताया कि श्रद्घालु माता के दर्शन कर नेपाल स्थित सिद्घबाबा दर्शन को पहुंच रहे हैं। बताया की सुबह 11 बजे तक पांच हजार से अधिक श्रद्घालुओं ने देवी दर्शन किए।