जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुक्रवार को बसंत पंचमी के मौके पर श्री सिद्धबली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा से सुख-शांति के लिए कामना की।
बसंत पंचमी पर सुबह से ही मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भक्तों ने लाइन में खड़े होकर बाबा के दर्शन किए। दस बजे के बाद लाइन लगातार बढ़ती चली गई। भक्तों ने बाबा के दर पर माथा टेक अपने समाज व परिवार के लिए कामना की। बिजनौर से पहुंचे मनोज अग्रवाल ने बताया कि बाबा सिद्धबली से उनके परिवार की अटूट श्रद्धा जुड़ी हुई है। कोई भी शुभ कार्य को करने से पूर्व वह बाबा के दर्शन को अवश्य पहुंचते थे। हालांकि, 12 बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव व बारिश ने भक्तों की परीक्षा भी ली। बावजूद बाबा के दर पर भक्तों की भीड़ लगी रही।