सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्घालुओं की भीड़
नई टिहरी। सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्घालुओं ने टिहरी जिले में स्थित विभिन्न शिवालयों में जाकर पूजा-अर्चना कर की और शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान भोले का आशीर्वाद लिया। जल चढ़ाने के लिये लोगों की भीड़ तड़के ही शिव मंदिर में उमड़ पड़ी। सावन के पहले सोमवार को देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी संगम स्थल पर पूरे दिन श्रद्घालुओं का गंगा स्नान के लिए तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ मैदानी क्षेत्रों से कावड़ियों ने पर्व स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। भगवान शिव की जटाओं से निकली भागीरथी नदी में स्नान कर उसके जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। देवप्रयाग में भगवान राम द्वारा स्थापित विश्वेशर महादेव के साथ धनेश्वर, टोड़ेश्वर, बेलेश्वर, ट्रांकेश्वर पंच महादेवों की श्रद्घालुओं ने पूजा-अर्चना कर गंगाजल और बेलपत्री चढ़ाकर व्रत का पूजन किया। नरेंद्रनगर में भी सावन मास के प्रथम सोमवार पर राधा ष्ण मंदिर के शिवालय में श्रद्घालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित हितेश जोशी ने बताया कि सावन माह में पड़ने वाले सोमवार पर शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, और कष्टों से मुक्ति मिलती है। उधर नई टिहरी तथा आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह ही श्रद्घालु मंदिरों में पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का जल और बेलपत्री से अभिषेक किया। क्षेत्र कोटेश्वर, देवलसारी, सत्येश्वर, बगासू महादेव, कुंजेश्वर, चंद्रेश्वर, बूढ़ाकेदार,बेलेश्वर और त्रिदेव मंदिर में पहुंचकर शिव भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान भोले से मनौती मांगी। इस मौके पर शिव मंदिरों में रुद्रभिषेक और महामृंत्युजय का पाठ और जप भी करवाया। उधर प्रतापनगर स्थित ओणेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्र के विभिन्न गांव से श्रद्घालुओं ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मनौती मांगी।