श्रीहेमकुंड साहिब दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के साथ ही श्रीहेमकुंड साहिब यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना श्रीहेमकुंड दर्शन के लिए 2500 से ज्यादा श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर पर पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। शहर में लक्ष्मणझूला रोड स्थित श्रीहेमकुंड गुरुद्वारा में मंगलवार को श्रीहेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। सुबह से लेकर शाम तक काउंटर पर पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे डटे नजर आए। 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराने के बाद श्रीहेमकुंड साहिब की यात्रा प्रारंभ की। वहीं, चारधाम पंजीकरण कार्यालय एवं ट्राजिंट कैंप में अन्य दिनों के मुकाबले तीर्थयात्रियों की भीड़ कम रही। सुबह सात से शाम सात बजे तक खुले काउंटरों पर करीब 2000 यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया। रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटरों पर यात्रियों के बीच कहीं भी आपाधाबी और मारामारी नजर आई। आसानी से यात्रियों ने पंजीकरण कराकर चारधाम यात्रा का रूख किया। मालूम हो कि चारधाम के लिए 40 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों को पंजीकरण अभी तक हो चुका है, जिनमें 21 लाख से अधिक यात्री धामों के दर्शन भी कर चुके हैं। उधर, श्रीहेमकुंड साहिब की यात्रा में भी श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख को पार चुका है, जिसमें रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि चारधाम और श्रीहेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए हैं। यात्रियों के लिए ठहरने से लेकर सुगम आवागमन को सभी तैयारियां चाक-चौबंद हैं।