पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में उमड़ी रोगियों की भीड़
पिथौरागढ़। सीमांत में बारिश के बाद बदले मौसम से संक्रामक रोगी बढ़ गए हैं। इससे जिला अस्पताल में रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सकों के केबिन में लोग लाइनों में बारी का इंतजार कर रहे हैं। घंटों इंतजार के बाद किसी को राहत मिली तो वहीं कई रोगी बगैर चिकित्सकों को दिखाए ही वापस घर को लौट गए।
जिला अस्पताल में बीते रोज फिजीशियन, सर्जन, नेत्र, बाल रोग विशेषज्ञ, एक्सरे सहित अन्य चिकित्सकों के ओपीडी के बाहर लोगों लाइनों में खड़े रहे। स्थिति यह थी कि भीड़ अधिक होने से रोगियों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिली। उन्हें घंटों फर्श पर बैठकर इंतजार करना पड़ा। अस्पताल पहुंचीं विमला देवी ने बताया कि वह सुबह दस बजे से नंबर में लगे थे। दो घंटे इंतजार करने के बाद भी उनका नंबर नहीं आया। मजबूरन उन्हें बिना उपचार के ही घर लौटना पड़ा। कुछ ऐसी ही समस्या से गौरव सिंह भी जूझते नजर आए। उन्होंने बताया कि बुखार होने पर वह सुबह ही जांच को अस्पताल पहुंच गए, लेकिन भीड़ अधिक होने से उन्हें 11 बजे बाद भी राहत नहीं मिली है। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। इससे इन दिनों अस्पताल में अधिक भीड़ हैं।