जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सत्यापन को लेकर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के बाद मकान मालिक जागरूक होने लगे हैं। मकान मालिक किराएदारों का सत्यापन कराने के लिए कोतवाली आने लगे है। मंगलवार को कोतवाली में सत्यापन कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान को लेकर कोतवाली पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस टीम ने घर-घर जाकर लोगों को सत्यापन के प्रति जागरूक किया था। इस दौरान पुलिस ने बिना सत्यापन किराए पर कमरा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। पुलिस की इस कार्रवाई से हरकत में आए मकान मालिक कोतवाली में पहुंचकर अपने किराएदारों का सत्यापन करा रहे हैं। एसएसपी ने सभी थानाप्रभारियों को अपने क्षेत्रों में बाहरी लोगों का शतफीसदी सत्यापन करवाने के निर्देश दिए है। मंगलवार को पुलिस सत्यापन करवाने के लिए कोतवाली में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। कोतवाल रविंद्र नेगी ने बताया कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। कहा कि पुलिस सत्यापन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।