हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नए नाम अंकित करने एवं संशोधन के लिए लगाए कैंप में अंतिम दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे। सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि देर शाम तक भी आवेदनकर्ता कैंप में पहुंचते रहे। नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो चुकी है। कांग्रेस, भाजपा और आप के पदाधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। मेयर से लेकर वार्ड के संभावित प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर जिला निर्वाचन विभाग भी इस ओर सक्रिय दिखाई देने लगा है। नगर निगम मतदाता सूची में मतदाताओं नए नाम जोड़ने एवं संशोधन को लेकर नगर निकाय स्तर पर लगाये कैंप के अंतिम दिन काफी संख्या में नए मतदाता आवेदन करने पहुंचे। सुबह से ही कैंप में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी तो शाम तक भी खत्म नहीं हुई।