आधार कार्ड बनाने को लगी लोगों की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को तहसील परिसर में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। तीन दिवसीय कैंप के पहले दिन लोगों की भीड़ लगी रही। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि सतपुली बाजार में बंद पड़े आधार कार्यालय को नियमित रूप से खोला जाए। ताकि लोगों को आधार कार्ड बनाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।