मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी
देहरादून। मसूरी में 15 अगस्त के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को भी मसूरी के बाजारों और आसपास के पर्यटक स्थलों पर खूब चहल-पहल रही। यहां होटलों में भी 80 फीसदी तक की बुकिंग है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इस वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की अच्छी-खासी आमद हुई है। 15 अगस्त से ही बुकिंग आनी शुरू हो गई थी। यहां होटलों की बुकिंग रविवार तक के लिए है। होटल विष्णु पैलेस के एमडी रामकुमार गोयल ने बताया कि पिछले तीन दिनों से होटल पैक है। रमाडा के मैनेजर हर्षमणि सेमवाल ने बताया कि होटल तीन दिनों से पैक है। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से होटलों में बुकिंग मिल रही हैं इसका लाभ व्यापारियों को भी मिलेगा। शहर में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से पिक्चर पैलेस से लेकर हिमालय क्लब ,जैन धर्मशाला घटाघर पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी वही पर्यटक भी काफी परेशान रहे। इस बारे में पर्यटको का कहना था की मार्ग बंद होने से यहां पर जाम लग रहा है लेकिन यहां पर कोई भी पुलिस का सिपाही तैनात नहीं है जिससे और भी ज्यादा परेशानी हो रही है।