पिथौरागढ़। लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज के बॉक्सिंग हॉल में मुक्केबाजों की भिडंत देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड रही है। 38वें नेशनल गेम्स में बॉक्सिंग के मुकाबले पिथौरागढ़ में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता वलीना,अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर पूजा रानी सहित जिले के युवा बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं। जिला क्रीडाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि पिथौरागढ़ बॉक्सिंग का गढ़ है। काफी संख्या में लोग बॉक्सिंग देखने पहुंच रहे है। नेशनल बॉक्सिंग पिथौरागढ़ में होने से नए उभरते बॉक्सरों को काफी सीखने को मिलेगा।