चम्पावत। चम्पावत बाजार में शुक्रवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। दो बजे बाजार बंद होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग बाजार उमड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की।
शुक्रवार को चम्पावत में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी गहमागहमी का माहौल रहा। दूर दराज के क्षेत्रों के अलावा चाराल से भी बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे। शादी का सीजन होने से लोगों ने जम कर खरीददारी की। इसके अलावा लोगों ने आवश्यक वस्तुओं और अन्य सामान भी खरीदा। सुबह दस बजे से करीब एक बजे तक बाजार में लोगों की भीड़ रही। मोटर स्टेशन, खेतीखान तिराहा, शांत बाजार, खड़ी बाजार आदि इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। हालांकि अधिकतर लोग मास्क लगाए हुए दिखाई दिए।