ऋषिकेश। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होते ही पाठ्यपुस्तकों और स्टेशनरी की दुकानों पर छात्रों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। ऋषिकेश के विभिन्न बुक स्टोर्स पर सुबह से ही लोगों की कतारें देखने को मिलीं। छात्र नई कक्षा के लिए किताबें और जरूरी स्टेशनरी खरीदने पहुंचे, जिससे दुकानों पर रौनक बनी रही। तीर्थनगरी के तमाम स्कूलों में वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अप्रैल से नया सत्र 2025-26 शुरू होने जा रहे हैं। नए शैक्षणिक सत्र को लेकर ऋषिकेश के हरिद्वार मार्ग, दून मार्ग, सुभाष चौक, क्षेत्र रोड़, जीजीआईसी स्कूल के समीप सहित अन्य स्टेशनरी दुकानों में सोमवार को लोगों की भीड़ रही। तमाम स्टेशनरी की दुकानों में भीड़ बढ़ने के कारण कुछ किताबों की कमी भी देखने को मिली। कई किताबों की डिमांड इतनी ज्यादा रही कि कुछ अभिभावकों को उन्हें बुक करवाने की सलाह दी गई। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में नई खेप आने से किताबों की कमी दूर हो जाएगी। नई कक्षा में जाने को लेकर छात्रों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। कक्षा बदलने के साथ-साथ नई किताबों और नई चीजें सीखने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। नए सत्र के पहले सप्ताह में ही अभिभावक अपने बच्चों के लिए कोर्स बुक्स, नोटबुक, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने में व्यस्त नजर आए। कुछ दुकानों पर भीड़ इतनी अधिक रही कि ग्राहकों को अपनी किताबें लेने के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ा।