हरिद्वार। रक्षाबंधन के पर्व पर अपने घरों को लौटने की चाह में शनिवार को लोगों की भारी भीड़ बस अड्डों और प्रमुख चौराहों पर उमड़ पड़ी। खासकर चंडी घाट पुल पर सुबह से ही लोग अपने सामान के साथ बसों का इंतजार करते नजर आए। भीड़ का आलम ऐसा रहा कि बसों में पहले से ही खचाखच भर चुके यात्रियों के चलते ड्राइवरों ने बस के दरवाजे तक खोलने से इनकार कर दिया। कई यात्री घंटों चौराहे पर खड़े रहे लेकिन कोई साधन नहीं मिला। मजबूरी में अनेक लोग मालवाहक वाहनों में बैठकर ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।