जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को अस्पताल में लगभग 500 ओपीडी पहुंची है। लोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार पाने के लिए सुबह से ही लाइन में लगकर बारी का इंतजार करते रहे। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बीमार होने से बचने के लिए उबला पानी पीने, ताजा खाना खाने व फास्टफूड से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
सोमवार को जिला अस्पताल में आसपास के इलाकों से बुखार, जुखाम, पेट, सिर, बदन दर्द आदि से पीड़ितों की भारी भीड़ रही। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल की ओपीडी 500 की पार रही जो सामान्य दिनों से करीब दो गुनी है। फिजिशियन डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि इन दिनों दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल हैं। बताया कि अधिकांश में मौसमी बुखार की शिकायत देखने को मिली है। हालांकि मौसमी बीमारियां इन दिनों संक्रमण के चलते भी अधिक हो रही है। वहीं कुछ मरीजों में टायफाइड के लक्षण भी मिले हैं। बरसाती मौसम में दूषित पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खानपान में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, बासी भोजन न खाये और फास्टफूड का सेवन न करें।