बाबा के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रविवार को बड़ी संख्या में सिद्धबली दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सिद्धबली बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने घंटों लंबी लाइन में खड़े रहकर बाबा के दर्शन कर अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की। वहीं, मंदिर परिसर में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने पुण्य अर्जित किया।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का परम धाम है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। बाबा के धाम में सबसे अधिक भीड़ रविवार व मंगलवार को रहती है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पहुंचे राजीव कुमार ने बताया कि वह महीने में एक रविवार को अपने परिवार के साथ सिद्धबली दर्शन को पहुंचते हैं। उनके परिवार के सदस्य कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले बाबा के दर पर शीश नवाते हैं। डाडामंडी निवासी सतेंद्र ने बताया कि वह वर्तमान में दिल्ली रहते हैं। जब भी वह अपने परिवार के साथ गांव जाते हैं। रास्ते में सबसे पहले बाबा के दर्शन करने आते हैं।
यातायात सुधारने को तैयार रही पुलिस
श्री सिद्धबली मंदिर को जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई थी। श्रद्धालुओं से अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करने की अपील की जा रही थी। व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी भी लगातार गश्त कर रहे थे। यही ं कारण था कि रविवार को सिद्धबली मार्ग पर वाहनों का अधिक जाम नहीं दिखाई दिया।