गुजडूगढ़ी मंदिर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, निकाली शोभायात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ऐतिहासिक व धार्मिक गुजड़ूगढ़ी मंदिर शोभायात्रा, पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन के बाद विशाल भंडारे के साथ का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व नौजवानों ने भाग लिया। जबकि 11 बजे शोभायात्रा गुजड़ूगढ़ी मंदिर में पहुंचने पर पूजा-अर्चना व भजन कीर्तन आयोजित किए गए। इसके बाद वापस किनगोड़ीखाल पहुंचने पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
गढ़जन शक्ति संगठन द्वारा स्थानीय ग्रामीणों व प्रवासी लोगों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 9 बजे किनगोड़ीखाल से गुजड़ूगढ़ी मंदिर के लिए शोभायात्रा निकाली गई। जिसे पूर्व कमिश्नर वीएन शर्मा, संगठन के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह रावत, सलाहकार जगमोहन सिंह जिज्ञासु ने रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने शिरकत की। उन्होंने इस यात्रा के ऐतिहासिक बताते हुए उसके महत्व पर रोशनी डाली। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र में आपसी सौहार्द की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व कमिश्नर वीएन शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, समाजसेवी सत्यपाल सिंह रावत, सुनील चौहान, मनीष सुंद्रियाल, जंगबहादुर नेगी, किरन नौगाईं, गोविंद सिंह रावत, राज वोहरा, दर्शन सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में गुजड़ू, खाटली, सल्ट क्षेत्र से स्थानीय व प्रवासी मौजूद रहे।