पिथौरागढ़)। पीएमश्री महाकाली इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़े के तहत बहुउद्देशीय शिविर लगा। नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि फकीर राम टम्टा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र प्रमुख विनोद प्रसाद ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैकड़ों लोगों की जांच कर दवा बांटी। पशुपालन विभाग ने 447 पशुओं का इलाज किया। तहसील कर्मियों ने 29 लोगों के प्रमाण पत्र बनाए। शिविर में 89 लोगों का अल्ट्रासाउंड जांच भी हुई। 23 दिव्यांग प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। होम्योपैथी और आयुर्विक विभाग ने भी लोगों को राहत पहुंचाई।समाज कल्याण विभाग ने 32 लोगों को उपकरण वितरित किए। यहां पूर्व विधायक मीना गंगोला, रविन्द्र डसीला, कविता डोभाल, हरीश दुर्गापाल, रमेश बोरा, लिखित पंत, कृष्णा बोहरा, मनोज टम्टा, हयात बोरा, संजेश मेहता, भगवान डोभाल, उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना कौशिक, प्रशान्त कौशिक, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, , बीडीओ नेहा कुमारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कार्की, सहायक बीडीओ बसंत पांडे रहे।