राम-सीता बारात की झांकी को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : रामलीला मंचन के तृतीय दिवस राम विवाह का मंचन रामलीला मैदान प्रांगण श्रीनगर में किया गया। इससे पूर्व भगवान राम की बारात कमलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर गणेश मंदिर प्रांगण में रुककर राजा दशरथ एवं भरत और शत्रुघ्न से श्रीराम और लक्ष्मण की भेंट तथा उसके बाद बाजार के मुख्य मार्गों से होकर हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची। जिसमें पूजा-अर्चना करने के बाद रामलीला मैदान में भगवान की आरती राजा जनक द्वारा और राम सीता विवाह का सुंदर मंचन प्रस्तुत किया गया। श्रीनगर बाजार में राम-सीता बारात की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। झांकी को देखने को लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
मंचन के दौरान राम लीला मंचन में पात्रों द्वारा बेहतर अभिनय पर खूब तालियां बटोरी। रामलीला में संगीत निर्देशक वीरेंद्र रतूड़ी, युवा संगीतकार अनिरुद्ध नवानी तथा पंकज बहुत बढ़िया प्रस्तुति दी रहे हैं। आर्ट निर्देशन में सुदेश जुगरान, सुधीर डंगवाल ,अरुण बडोनी ,विपिन नौटियाल शास्त्री, हिमांशु बहुगुणा,अतुल उनियाल, विजय रावल की टीम बहुत सुंदर एवं दर्शनीय प्रयास किया। जिसमें स्पॉट लाइटिंग तथा नए कॉस्ट्यूम डिजाइन एवं रथ एवं पशु दृश्य प्रदर्शन आदि दर्शको के बीच बहुत उत्साह बना हुआ है तथा दर्शकों की संख्या में भी बढ़त इन सुंदर कार्यशैली के साक्षी बन रहे है। मुख्य पात्रों में राम बने दीपांशु गुप्ता, लक्ष्मण नक्की उनियाल, सीता अक्षत, दशरथ सोनू,जनक बुद्धिबल्लभ उनियाल, सुनैना अंकित रावत रहे। कमेटी के मीडिया प्रभारी मनीष बडोनी ने रामलीला में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, सचिव दीपक उनियाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, कोषाध्यक्ष ओम-प्रकाश गोदियाल, संरक्षक दिनेश असवाल, हरि प्रसाद उनियाल, टीसी थपलियाल, संजय पांडेय, जयदेव सडाना, राम कृष्ण पांडेय, अमित असवाल, भानेश असवाल, राघव जोशी, शिवलाल, आशीष उनियाल, मुकेश सेमवाल, आकाश अग्रवाल, प्रमोद आदि मौजूद थे।