सीआरपीएफ जवान पर दूसरी पत्नी के उत्पीड़न का आरोप
हल्द्वानी। सितारगंज सिडकुल में काम करने वाली गौलापार की एक महिला ने सीआरपीएफ जवान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कहना है कि जवान ने पहले अपनी शादी की बात टुपाई अब वह उसे प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक पूर्वी खेड़ा गौलापार की रहने वाली एक महिला ने शिकायती पत्र दिया है। उसका कहना है कि वर्ष 2014 में पति की मौत हो गई थी। उस समय उसके दो बच्चे थे। कहना है कि इस बीच नानकमत्ता निवासी सीआरपीएफ जवान से उसकी मुलाकात हुई। जवान ने बताया था कि उसकी शादी नहीं हुई है और वह उससे से शादी करना चाहता है। परिजनों की सहमति से वर्ष 2022 में पीड़िता और जवान की शादी हो गई। शादी के बाद उनका एक बच्चा हुआ। इसके बाद से जवान आए दिन मारपीट करने लगा। इस बीच पता चला कि जवान पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों को काउंसलिंग के लिए भेजा है।