सीआरएसटी के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे के निर्गत निर्देशों के क्रम में सीआरएसटी इण्टर कलेज नैनीताल के छात्रों ने बैनर, पोस्टर, हाथ की तख्तियों तथा स्लोगन के माध्यम से मल्लीताल बड़ा बाजार, जय लाल साह बाजार, रिक्शा स्टैंड आदि क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रेली निकाली। छात्रों ने नारों के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रेली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से करते हुवे प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने छात्रों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि मतों का प्रतिशत बढ़ाने तथा हर वोटर को जागरूक करने के लिए ये अभियान छात्रों के माध्यम से अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर राजेश कुमार, मनीष साह, रितेश साह, राजेश लाल, ललित सिंह जीना, शैलेंद्र चौधरी, हिमांशू जोशी, तारा जोशी, गीता बिष्ट, आदि उपस्थित रहे।