एसडीएम के सामने ही भिड़े क्रशर स्वामी और ट्रांसपोर्टर
काशीपुर। ट्रांसपोर्टरों, पट्टा धारकों और क्रशर स्वामियों के बीच खनन को लेकर चल रहे विवाद को समाप्त करने के लिए एसडीएम द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक में ट्रांसपोर्टर एवं क्रशर स्वामी आपस में भिड़ गये। एसडीएम के सामने ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली। विवाद होने के बाद वार्ता बेनतीजा रही। गुरुवार को एसडीएम राकेश तिवारी ने क्रशर स्वामी, पट्टा धारक एवं ट्रांसपोर्टरों के बीच चल रहे विवाद को समाप्त करने को तहसील में बैठक बुलाई थी। एसडीएम ने समझाया कि नियमानुसार ही खनन कार्य किया जा रहा है। सब एक-दूसरे से सहमति बनाकर नियमानुसार खनन में सहभागिता निभाने का काम करें। ऐसे में सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी और सभी के काम चलेंगे। विवाद करने से सभी को नुकसान होगा। क्रशर संचालकों ने आरोप लगाया कि वह सरकार के आदेश के अनुसार ही खनन कार्य कर रहे हैं। लेकिन, ट्रांसपोर्टर मनमानी पर उतारु होकर जबरन उनके वाहनों को रोकने का काम कर रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्टर ऐसे जबरन वाहनों को नहीं रोक सकते। आपस में सौहार्द व सामंजस्य बना रहे इसलिये बैठक बुलाई गई है। वहीं बैठक के दौरान क्रशर संचालक सुरेंद्र नामधारी व ट्रांसपोर्टरों के बीच किसी बात को लेकर गहमागहमी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हो गई और हाथापाई की नौबत आ गई। एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन, ट्रांसपोर्टर बैठक का बहिष्कार कर वापस चले गये। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों को फिर से समझाने का प्रयास किया जायेगा।