कोटद्वार स्टेशन रोड पर खड़ी रोडवेज बस बिना ड्राइवर के चल पड़ी, दुकान में घुसी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस दुकान में घुस गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। जब बस दुकान में घुसी तो उस समय दुकान में कोई नहीं था, जिससे एक हादसा होने से टल गया। हालांकि दुकान को नुकसान हुआ है। वहीं बस के शीशे भी टूट गये है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की बस रविवार सुबह करीब 3 बजे दिल्ली से सवारी लेकर कोटद्वार पहुंची। बस चालक ने बस को स्टेशन रोड पर खड़ा कर दिया। लगभग सुबह सात बजे के करीब बस अचानक स्टेशन रोड़ पर एक दुकान में घुस गई। गनीमत रही कि इस दौरान बस की चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। रोडवेज डिपो के पास पार्किंग नहीं होने की वजह से डिपो की अधिकांश बसें स्टेशन रोड़ पर ही सड़क किनारे खड़ी रहती है। डिपो की कार्यशाला की क्षमता इतनी नहीं है कि सभी बसों को अंदर खड़ा किया जा सके। जिस कारण रोडवेज की बसें सड़क पर ही खड़ी रहती है। स्टेशन रोड सबसे व्यस्त सड़क है और इस मार्ग पर हर समय लोगों व वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन सुबह होने के कारण भीड़ कम थी, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। परमजीत ने बताया कि उनके पिताजी की स्टेशन रोड पर दुकान है। रविवार को दुकान खोलने के बाद उनके पिताजी चाय लेने के लिए चले गये। इसी दौरान रोडवेज डिपो की एक बस दुकान में घुस गई। जब वह बस के अंदर गये तो बस पर चाबी लगी हुई थी। रोडवेज की लापरवाही से यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि घटना के समय दुकान में उनके पिताजी और ग्राहक होते तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। कोटद्वार रोडवेज डिपो के एआरएम टीकाराम आदित्य का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।