Uncategorized

सीएससी सेंटर को भुगतान के विरोध में प्रधानों ने घरों पर दिया सांकेतिक धरना

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। ग्राम पंचायत निधि से प्रत्येक माह ढाई हजार की धनराशि सीएससी सेन्टरों को दिए जाने के विरोध में जनपद के प्रधानों ने अपने घरों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने सरकार को आंदोलन की चेतावनी देते हुए पंचायत हितों को देखते हुए आदेश को वापस लेने की मांग की। रविवार को जनपद के चम्बा ब्लाक समेत विभिन्न विकास खंडों के ग्राम सभाओं के प्रधानों ने सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर खोले गए सीएससी सेंटरों को ग्रामपंचायत से 2500 रुपये देने के आदेश के विरोध में सांकेतिक धरना दिया। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा व ब्लाक अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने कहा कि प्रधान संगठन ने न्याय पंचायत स्तर पर खोले जाने वाले सीएससी सेन्टरों का विरोध किया था। फिर भी सेंटर खोले गए। इन सेटरों में पंचायत संबंधित कोई भी कार्य नहीं कराया जाता है। इसलिए पंचायत निधि से इन सेंटरों को हर महीने ढाई हजार रुपये देना सरकारी धन का दुरुपयोग है। उन्होंने सरकार को आंदोलन की चेतावनी देते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग की। विरोध जताने वालों में प्रधान संगठन के जिला महामंत्री दिनेश भजनीयाल, ललित सुयाल, जौनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, प्रतापनगर ब्लॉक अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल, कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष जवाहर पंवार, नरेंद्रनगर ब्लॉक अध्यक्ष धन सिंह सजवान, जाखनीधार से रंजीत भंडारी, शोभा बडोनी, देवप्रयाग ब्लॉक अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान, गबर नेगी, पुष्पा रावत, बीना नेगी, अनिता कोठरी, संदीप रावत, सुरेश राणा, विकास जोशी, देवचन्द रमोला, दीवान पडियार, मुकेश रावत, रीना देवी, वीरेंद्र अग्निहोत्री, शैला नेगी, अरविंद सकलानी, मंगली देवी, सनवीर महर, मालती भंडारी आदि प्रधान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!