सीएसडी कैंटीन भवन निर्माण की धीमी गति पर जताया आक्रोश
– पूर्व सैनिकों ने जताया आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सीएसडी कैंटीन के निर्माण कार्य गति पर पूर्व सैनिकों ने कड़ी नाराजगी जताई है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि कैंटीन भवन का निर्माण कार्य विगत डेढ़ वर्ष से रुका हुआ है। पूर्व सैनिकों ने जल्द निर्माण कार्य पूरा किए जाने की मांग की है।
सोमवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन पौड़ी की आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने पुलवामा हमले के शहीदों और ऋषिगंगा आपदा में जान गवाने वालों को दो मिनट मौन रख भावभीनी श्रद्घांजलि दी। संगठन के अध्यक्ष कै. महावीर सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2018 में ब्लाक मुख्यालय मोटर मार्ग पर परिवहन विभाग कार्यालय के समीप सीएसडी कैंटीन के निर्माण कार्य का शुरू हुआ था, लेकिन वर्तमान में कैंटीन का निर्माण कार्य विगत डेढ़ वर्ष से ठप पड़ा हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य में गति नहीं लाई जा रही है। कैंटीन भवन के निर्माण न होने से सीएसडी कैंटीन श्रीनगर रोड पर किराए के भवन में संचालित हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन पार्किंग व्यवस्था न होने से यहां पूर्व सैनिकों को खासी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि कमाडेंट गढ़वाल राइफल लैंसडौन व कमांडर उत्तर भारत एरिया बरेली से निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर संगठन के सचिव सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष सुबेदार मेजर सते सिंह बिष्ट, मातवर सिंह नेगी, बीसी बड़थ्वाल, बकुल रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, ओपी काला, आरएस रावत आदि मौजूद रहे।