सीयूईटी परीक्षा को छात्रों पर जबरन थोपा जा रहा
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी के नेतृत्व में शुक्रवार को छात्रों ने विवि के कुलसचिव से मिलकर सीयूईटी परीक्षा की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की। कहा यदि उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो वह इस वर्ष विवि में प्रवेश प्रक्रिया ठप कर देंगे।
कुलसचिव से वार्ता के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, सूरज भंडारी, रोबिन बिष्ट, अभिनव बहुगुणा ने कहा कि सीयूईटी परीक्षा से छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा इसकी अनिवार्यता न होने के बावजूद विवि प्रशासन ने इस परीक्षा को जबरन छात्रों पर थोपा है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से आवागमन के रास्ते बंद होने से छात्रों को विवि के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयां हो रही हैं। उन्होंने छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा तिथि बढ़ाए जाने की मांग की। शोध छात्रों की मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि 8 हजार रुपये स्कॉलरशिप जो शोध छात्रों को दी जाती है वह शोध कार्य के लिए पर्याप्त नहीं है जिसे विवि द्वारा बढ़ाना चाहिए। कहा यदि स्कॉलरशिप नहीं बढ़ती है तो सभी शोध छात्रों द्वारा शोध कार्य रोक दिए जाएंगे। उन्होंने बिड़ला परिसर के हॉस्टल के पीछे से डांग क्षेत्र को जोड़ने वाले पैदल मार्ग को खोलने व विवि की सभी इमारतों की छतों का निरीक्षण करने की मांग भी की। कहा यदि उक्त मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। मौके पर कैलाश नगवाल, अभिषेक डंगवाल, नवीन, दीपक, रोहित कोहली, सुधांशु, श्रेय मंमगाई, संदीप बुटोला आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)