सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम 25 जनवरी को
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के डागर ग्राम सभा स्थित खैरालिंग मल्डमहादेव की भूमि इन दिनों भक्तिमय माहौल में डूबी हुई है। आस-पास के गांव से भक्त हर दिन आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। पिछले पांच दिनों से जारी जात में सुबह देव नृत्यों के साथ पश्वा चार पहरों (दो दिन और दो रात) में लगने वाले बाजे को सुनने व देखने आ रहे हैं। इस दौरान मंदिर प्रांगण में देव पश्वा अवतरित होकर श्रद्धांलुओं को आशीर्वाद दे रहे हैं। जात में स्थानीय महिलाओं व महिला मंगल दलों द्वारा कीर्तन भजनों की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण व मल्ड महादेव समिति सदस्य अरुण नेगी ने बताया कि करीब 12 सालों बाद आयोजित हो रही मल्ड महादेव की जात में प्रतिदिन भक्त आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ हुआ है। नेगी ने बताया कि बीते 18 जनवरी से शुरू हुई जात का समापन आगामी 26 जनवरी को होगा। साथ ही 25 जनवरी को युवा लोकगायक मृणाल रतूड़ी व अंजू नेगी द्वारा सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बड़ी संख्या में सभी लोगों से जात में आने आह्वान किया है। (एजेंसी)