गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्र संघ समारोह में सांस्तिक कार्यक्रमों की धूम
चमोली। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के वार्षिक छात्र संघ समारोह में सांस्तिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने लोक गीत, नृत्य, समूह गान की शानदार प्रस्तुतियां दीं। लोग गायक दर्शन फर्स्वाण और साथी कलाकारों ने भी रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शुक्रवार को छात्र संघ समारोह कार्यक्रम में मंच पर प्रस्तुत आकर्षक सांस्तिक कार्यक्रमों ने सबको प्रभावित किया। रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्ति, गीत, संगीत, विरासत के कार्य मंचित हुये। नन्दा देवी राजजात और गढ़ संस्ति, कुमाउनी, जौनसार सहित विभिन्न क्षेत्रों के गीत संगीत, नृत्य छात्र-छात्राओं ने मंच पर प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और महाविद्यालय की प्राचार्य रचना नौटियाल ने किया। विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जिस क्षेत्र में अधिक दिलचस्पी हो, उसी में करियर बनाना चाहिए। पूरी तत्परता के साथ लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए छात्र-छात्राओं को रचनात्मक पहल करनी चाहिए। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, महासचिव नितिन नेगी, वीवी प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह समेत छात्र संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।