वार्षिकोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: हिल्स इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान नन्हे मुन्हें बच्चों के लोकनृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार को संस्कृति भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने लोकगीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बच्चों ने भाई बहन के रिश्ते पर शानदार नृत्य पेश किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एसिड अटैक पर शानदार अभिनय कर दर्शकों को भावुक कर दिया। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउनी, जागर व लोकनृत्यों के साथ ही माधो सिंह भंडारी, मां बेटी के रिश्ते पर शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.डीएस नेगी, स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता रावत, डा.आरवीएस रावत, चारूचंद्र सिंह रावत, बानी भटट, तनिषा आदि शामिल रहे।