वार्षिकोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में शनिवार को विवि के 7वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शनिवार को कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि लैंसडौन विधानसभा विधायक दिलीप सिंह रावत और विवि पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य एक अच्छे नागरिक के साथ-साथ चरित्रवान नागरिक का निर्माण करना भी होना चाहिए। छात्रों को भी मन लगाकर अध्ययन करते हुए देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की गत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट का भी विमोचन किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पिंकी बिष्ट और हर्षित शर्मा को श्रेष्ठ शिक्षक एवं राहुल कुमार और सुभाष चंद्र को श्रेष्ठ स्टाफ का पुरस्कार दिया गया। आदिल को मिस्टर फेयरवेल, निकिता को मिस फेयरवेल, उपासक को मिस्टर स्पार्क व आरती को मिस स्पार्क का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान डा. सर्वानन, राहुल राजपूत, रविन्द्र कुमार और श्वेता डोबरियाल सहित विवि का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।